
लोकमंगल की अवधारणा पर आधारित यह बजट प्रदेश के समग्र और संतुलित विकास का एक आर्थिक दस्तावेज
आस्था, अन्त्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित 07 लाख 36 हजार 437 करोड़ रु0 से अधिक का यह बजट अब तक का प्रदेश का सबसे बड़ा बजट वर्ष 2023-24 की तुलना मे इस वर्ष बजट मे 6.7 प्रतिशत की वृद्धि यह बजट उ0प्र0 को देश का ग्रोथ इंजन तथा 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की प्रधानमंत्री जी की संकल्पना का प्रतिनिधित्व करता विगत 07 वर्षों मे राज्य की अर्थव्यवस्था का े दोगुना करने मे सफलता प्राप्त हुई, आज उ0प्र0 देश की सबस े तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओ मे से एक ग्रीन बजट की अवधारणा की दिशा मे 17 महत्वपूर्ण विभागो के वित्तीय अनुमानां की ग्रीन टैगिंग, उ0प्र0 ग्रीन टैगिंग करने वाला सम्भवतः देश का पहला राज्य वर्ष 2024-25 का बजट पिंक बजट भी, इसके अन्तर्गत प्रदेश की मातृशक्ति से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं को चिन्हित कर ध्यान केन्द्रित किया गया बजट मे पहली बार कैपिटल एक्सपें डचर के लिए 02 लाख 03 हजार 782 करोड़ 38 लाख रु0 का प्राविधान किया गया वर्ष 2016-17 मे 12-12.50 लाख करोड़ रु0 की तुलना मे वर्ष 2024-25 मे प्रदेश की
जी0डी0पी0 25 लाख करोड़ रु0 हुई, प्रदेश देश की नम्बर दो अर्थव्यवस्था बन चुका बिना कोई अतिरिक्त कर लगाए तथा कॉमन मैन को लोक कल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ते हुए विगत सात वर्षों मे प्रदेश के राजस्व मे कई गुना वृद्धि हुई राज्य सरकार को राजकोषीय घाटा नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त हुई विगत 07 वर्षों मे बेरोजगारी की दर को नियंत्रित करने मे सफलता प्राप्त हुई, वर्ष 2016-17 मे बेरोजगारी दर 19.2 प्रतिशत से अधिक, यह घटकर लगभग 2.4 प्रतिशत हा े गयी प्रदेश का ऋण जमा अनुपात 44 प्रतिशत से बढ़कर 57 प्रतिशत से अधिक हो चुका
बजट मे 24,863 करोड़ 57 लाख रु0 लागत की नई योजनाएं सम्मिलित की गयी युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत की जा रही रोजगार प्रोत्साहन कोष का गठन कर इसके अन्तर्गत ट्रेनिंग, इण्टर्नशिप तथा अप्रेंटिसशिप को वित्त पोषण के साथ जोड़ा जाएगा
2 02 मेगा राजकीय आई0टी0आई0 की स्थापना, 69 आई0टी0आई0 के उन्नयन तथा जनपद वाराणसी मे राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना का प्रस्ताव बजट के साथ जोड़ा गया स्पोर्ट्स साइंस एण्ड इंजीनियरिंग सेण्टर की स्थापना की कार्यवाही आगे बढ़ाई जा रही वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष की स्थापना तथा 22 हजार से अधिक मिनी आंगनबाड़ी कन्े द्रो का े मुख्य आंगनबाड़ी केद्रं ो के रूप मे अपग्रेड किया जाना प्रस्तावित बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन की कार्रवाई को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाने का प्राविधान किया गया फॉर्च्यून 500 कम्पनियो के लिए एफ0डी0आई0 पॉलिसी के क्रियान्वयन हेतु धनराशि की व्यवस्था आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण की कार्रवाई को प्राथमिकता आई0आई0टी0, कानपुर मे मेडिकल रिसर्च एण्ड टेक्नोलॉजी स्कूल तथा 500 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना की कार्रवाई का े बजट मे स्थान दिया गया अयोध्या, काशी, मथुरा-वृंदावन, नैमिषारण्य, विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन, नाथ कॉरिडोर (बरेली) मे थीम आधारित अवस्थापना विकास की कार्रवाई का प्राविधान प्रयागराज महाकुम्भ के सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने, कुम्भ संग्रहालय की स्थापना सहित विभिन्न विकास कार्यां हेतु बजट का प्राविधान जनपद अयोध्या मे अन्तरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान की स्थापना का प्राविधान अन्नदाता किसानो के लिए ‘मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना’ तथा ‘राज्य कृषि विकास योजना’ प्रस्तावित की गईं प्रदेश के निजी नलकूपो स े जुड़ े किसानां को निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने, प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन तथा ऑटामे ेटिक रेन गेज की स्थापना के लिए बजट मे प्राविधान नेचुरल एण्ड ऑर्गेनिक कल्चर लैब, टिश्यू लैब तथा एग्री टूरिज्म
सेण्टर स्थापना की कार्रवाई का े आग े बढ़ाने के लिए बजट मे प्राविधान बजट मे मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के लिए पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था 17 महत्वपूर्ण विभागो के वित्तीय अनुमानो की अन्तरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर ग्रीन टैगिंग की शुरुआत
