मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ जज जाकिर हुसैन के बंगले पर तैनात होमगार्ड के एक सिपाही ने ड्यूटी के दौरान ही जज के बंगले पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है होमगार्ड पुलिस के सिपाही के द्वारा आत्महत्या ड्यूटी समय पर ही की गई है तथा ड्यूटी के समय पर ड्यूटी की ड्रेस पर ही था और वर्दी पहने हुए ही उसने बंगले के अंदर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली बंगले पर ही अंदर उसकी लटकी हुई लाश मिली मृतक सिपाही का नाम सैनिक राय सिंह यादव तथा निवासी बरौली तहसील मऊ तथा जिला भिंड का रहने वाला बताया जा रहा है सिपाही पिछले 25 वर्षों से मध्यप्रदेश शासन की नौकरी में कार्यरत है घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सीएसपी मनीष राजोरिया तथा टीआई नरेश यादव एवं महेश शर्मा घटनास्थल पर तुरंत ही पहुंच गए तथा जय जय जाकिर हुसैन को भी बंगले पर बुला लिया गया और मृतक के परिवार को भी घटना की जानकारी दे दी गईघटना को सबसे पहले देखने वाला माली को बताया जाता है स्टेशन के पास बाल भवन के पीछे बने सरकारी बंगला नंबर 47 पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान राय सिंह यादव उम्र 52 वर्ष ने शुक्रवार की रात में लगभग 9:00 बजे ड्यूटी पर आया और उसकी ड्यूटी रात में 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ड्यूटी पर तैनाती थी मगर सुबह जब तड़के माली आया तो उसने सिपाही राय सिंह को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया माली ने सबसे पहले यह खबर बंगले के मालिक जज जाकिर हुसैन को बताइतथा इसके बाद जज ने सर्वप्रथम जानकारी यूनिवर्सिटी पुलिस को दी इसके बाद पुलिस अमला भी वहां पहुंच गया फिर सब फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बजाया गया और इसी के साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया मृतक जवान के परिवार को घटनास्थल की जानकारी दी गई तथा मृतक जवान के तीन छोटे बच्चे और उसका परिवार है
सूत्रों से पता चला है कि सिपाई कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहा था सिपाही की खेती पर भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था और सिपाही को पिछले 3 महीनों से वेतन भी नहीं मिला था जिसके कारण व आर्थिक संकट से तो जूझा रहा था तथा मानसिक तनाव से भी गुजर रहा था जिसके कारण वह बहुत तनाव में था तथा वह भी तनाव में उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया