M.P.ग्वालियर पुलिस के जवान ने वेतन न मिलने पर फांसी लगाई

0
729

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ  जज जाकिर हुसैन के बंगले पर तैनात होमगार्ड के एक सिपाही ने ड्यूटी के दौरान ही जज के बंगले पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है होमगार्ड पुलिस के सिपाही के द्वारा आत्महत्या ड्यूटी समय पर ही की गई है तथा ड्यूटी के समय पर ड्यूटी की ड्रेस पर ही था और वर्दी पहने हुए ही उसने बंगले के अंदर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली बंगले पर ही अंदर उसकी लटकी हुई लाश मिली मृतक सिपाही का नाम सैनिक राय सिंह यादव तथा निवासी बरौली तहसील मऊ तथा जिला भिंड का रहने वाला बताया जा रहा है सिपाही पिछले 25 वर्षों से मध्यप्रदेश शासन की नौकरी में कार्यरत है घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सीएसपी मनीष राजोरिया तथा टीआई नरेश यादव एवं महेश शर्मा घटनास्थल पर तुरंत ही पहुंच गए तथा जय जय जाकिर हुसैन को भी बंगले पर बुला लिया गया और मृतक के परिवार को भी घटना की जानकारी दे दी गईघटना को सबसे पहले देखने वाला माली को बताया जाता है स्टेशन के पास बाल भवन के पीछे बने सरकारी बंगला नंबर 47 पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान राय सिंह यादव उम्र 52 वर्ष ने शुक्रवार की रात में लगभग 9:00 बजे ड्यूटी पर आया और उसकी ड्यूटी रात में 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ड्यूटी पर तैनाती थी मगर सुबह जब तड़के माली आया तो उसने सिपाही राय सिंह को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया माली ने सबसे पहले यह खबर बंगले के मालिक जज जाकिर हुसैन को बताइतथा इसके बाद जज ने  सर्वप्रथम जानकारी यूनिवर्सिटी पुलिस को दी इसके बाद पुलिस अमला भी वहां पहुंच गया फिर सब फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बजाया गया और इसी के साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया मृतक जवान के परिवार को घटनास्थल की जानकारी दी गई तथा मृतक जवान के तीन छोटे बच्चे और उसका परिवार है

 

सूत्रों से पता चला है कि सिपाई कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहा था सिपाही की खेती पर भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था और सिपाही को पिछले 3 महीनों से वेतन भी नहीं मिला था जिसके कारण व आर्थिक संकट से तो जूझा रहा था तथा मानसिक तनाव से भी गुजर रहा था जिसके कारण वह बहुत तनाव में था तथा वह भी तनाव में उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया

Publishers Advertisement

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें