M.P.की राजधानी भोपाल की करोद मंडी में 2 दिन से लाइन में लगे किसानों को नहीं मिली खाद की एक भी बोरी

0
564

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में करोद गल्ला मंडी में सैकड़ों किसान 48 घंटे से भी ज्यादा लाइन में खड़े होकर थक हार कर वापस चले गए 2 दिन में लाइन लगे रहने के बाद भी जब सुबह एक ट्रक खाद लेकर पहुंचा तो किसानों को कुछ उम्मीद नजर आई मगर जब खाद का बढ़ना शुरू हुआ तो एक किसान को एक बोरी ही मिल पाई और जब खाद बैठना शुरू हुई तो ट्रक में कुल 500 बोरी ही थी जोकि लाइन में लगे 500 किसानों को एक-एक बोरी ही मिल पाई बाकी कई और सैकड़ों किसान बगैर खाद लिए ही वापस लौट गए इन लोगों को   एक एक खाद की बोरी मिली उन किसानों ने भी यह बताया कि इस बोरी का मिलने का कोई मतलब ही नहीं जबकि है थोड़े से से में ही हो पाएगी जबकि उनकी जरूरत एक से कहीं अधिक बोरी मिलने की थी खाद का संकट इस बार कुछ ज्यादा ही गहरा रहा है खाद नहीं मिल पाने के कारण किसान बहुत ही परेशान नजर आ रहा है जब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एकमात्र मंडी के यह हाल हैं तो अन्य जगह के क्या हाल होंगे इस बात का इसी बात से पता चलता है कि 2 दिन बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है लाइन में लगे हैं परेशान हैं न सरकार कोई सुध ले रही है ना ही कोई नेता इस पर जवाब देने के लिए तैयार है किसान बेचारा बहुत ही परेशान हैं

Publishers Advertisement

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें