फर्जी पहचान के सहारे युवती से की शादी, असली नाम सामने आने पर हुआ खुलासा……

0
88
Way News
Way News

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने कथित तौर पर अपनी असली पहचान छिपाकर एक युवती से दोस्ती की और फिर शादी कर ली। आरोपी युवक ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम ‘राहुल शर्मा’ बताया, जबकि असल में वह विदिशा जिले का रहने वाला मुस्लिम युवक ‘सोहेल खान’ निकला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित 19 वर्षीय युवती कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की निवासी है और अपने माता-पिता के निधन के बाद झागरिया बस्ती में अकेली रह रही थी। उसकी देखभाल पास में रहने वाले उसके मामा कर रहे थे। इसी दौरान, तीन महीने पहले उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से पहचान हुई, जिसने खुद को ‘राहुल शर्मा’ नामक हिंदू युवक बताया।

युवती और युवक के बीच ऑनलाइन बातचीत धीरे-धीरे नज़दीकियों में बदल गई। कुछ समय बाद युवक ने भोपाल आकर नादरा बस स्टैंड के पास एक किराए का कमरा लिया और पुताई का काम करने लगा। उसने युवती से मिलने-जुलने का सिलसिला तेज़ किया और उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा।

जब युवती ने मना किया, तो युवक ने उसकी निजी चैट्स और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। डर और मानसिक दबाव के चलते युवती ने शादी के लिए हामी भर दी। गुरुवार को युवक उसे एक मंदिर ले गया, जहाँ पुजारी की गैरमौजूदगी में दोनों ने रस्में निभाईं और विवाह कर लिया।

शादी के बाद युवक युवती के घर में ही रहने लगा। कुछ दिनों बाद जब युवती के मामा ने उससे उसके दस्तावेज़ मांगे, तब जाकर उसकी असली पहचान सामने आई — वह ‘राहुल शर्मा’ नहीं, बल्कि ‘सोहेल खान’ था। इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान और युवाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।

Publishers Advertisement