(Way News Indore) इंदौर नगर निगम के अभी कुछ दिनों पहले बर्खास्त किए गए बिल कलेक्टर रियाज उल हक को लोकायुक्त की पुलिस ने धर दबोचा है लोकायुक्त पुलिस के अनुसार आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा बर्खास्त किए गए बिल कलेक्टर रियाज उल हक के यहां छापा मारने पर आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है तथा बिल कलेक्टर के यहां आय से अधिक संपत्ति होने के आरोप में मंगलवार को छापामार कार्रवाई की गई थी जिससे यह मामला उजागर हुआ है कि स्नेह लता गंज में देव छाया मल्टी में तीनप्लेट दो मकान तथा 12 बैंक खाते तथा लग्जरी कार सहित कई चल और अचल संपत्ति से यह पता चला है कि बर्खास्त दे कलेक्टर के यहां आय से अधिक संपत्ति होने की पुष्टि की गई है पिछले कुछ दिनों पहले ही उसे बर्खास्त किए जाने से पता चला कि वह कई तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त है तथा इसी कारण से उसे बर्खास्त करने के पहले भी दो बार सस्पेंड भी किया जा चुका है तथा वह कुछ कांग्रेसी पार्षदों के जरिए नगर निगम के अफसरों को फोन करके फिर से बहाल हो जाता था तथा इस बार जब लोकायुक्त पुलिस ने उसके फ्लैट पर छापा मारा तो राज बोला कि मेरे शहर में बहुत सारे विरोधी भी हैं उन्हीं में से किसी ना किसी ने मेरी आपसे शिकायत कर दी है उन्हें अल्लाह कभी माफ नहीं करेगा तथा इसी प्रकार लोकायुक्त एसपी में सब्यसाची सर्राफाने बताया पिछले 6 महीने पहले भी इसकी शिकायत मिली थी बिल कलेक्टर तथा इसके बाद इसे बेलदार बनाया गया था रियाजुल हक में आय से अधिक संपत्ति हासिल कर ली है तथा इसके फ्लैट प्लाट महंगी कारें और इसके जीवनशैली आलीशान तरीके से जीने के स्तर से इस पर शक हुआ तथा इसके बाद इस पर छापामार कार्रवाई की गई इसके बाद सारी कहानी उजागर हुई
करोड़ों का आसामी निकला नगर निगम का बेलदार लोकायुक्त पकड़ा
Publishers Advertisement