किसानों के लिए मोदी सरकार का एक और तोहफ………

0
1027
way news
way news

किसान सम्मान निधि मैं आने वाली किसी भी दिक्कत के निवारण के लिए यहां करें संपर्क तुरंत होगा समाधान 

किसानों के लिए मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि की योजना लागू कर दी है जिससे किसान सम्मान निधि का पैसा सीधा किसानों के खाते में पहुंचेगा मगर कुछ किसानों को परेशानी भी आ रही है इसी को ध्यान में रखते हुए  केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने किसानों की सहायता के लिए आने वाली परेशानी से जूझने वाले किसानों के लिए किसी भी तरह की दिक्कत ना आए इसलिए केंद्र सरकार ने कुछ हेल्पलाइन सेंटर भी शुरू कर दिए हैं जिनकी मदद से किसान भाइयों के लिए योजना में आने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी पिछले दिनों नरेंद्र मोदी ने नए साल की शुरुआत में किसानों को किसान सम्मान निधि का नए साल का पहला तोहफा दिया था इस योजना के तहत देश में 6 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में ₹2000 की राशि जमा कराई जा रही है मगर इस योजना के तहत सरकार को शिकायत मिली थी कि किसानों को अपना स्कीम का पैसा मिलने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं जिसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने इस शिकायत पर ध्यान देते हुए तुरंत फैसला लिया है कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों को इन सहायता केंद्रों का लाभ दिया जाए और सरकार की कोशिश यह रहेगी कि हर किसान तक इस योजना का पैसा आसानी से उसके खाते में पहुंचा जा सके

किसान भाई अपनी राशि प्राप्त करने में दिक्कत आने पर यहां संपर्क करेंसबसे पहले किसान भाई अपने क्षेत्र के लेखापाल तथा कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं और इसी के साथ ही उन्हें अपनी सारी जानकारी दे सकते हैं अगर यह लोग आपकी बात नहीं सुनते हैं तो आप इससे जुड़ी हेल्पलाइन पर फोन कर कर अपनी शिकायत कर सकते हैं

सोमवार से शुक्रवार तक प्रधानमंत्री किसान हेल्प टैक्स (PM-KISAN Help Desk) के ईमेल(Email) pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं  तथा इसके अलावा आप इन फोन नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा किसी असली किसान भाई के बैंक अकाउंट में प्रधानमंत्री सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंच रहा है तो इन जगहों पर शिकायत करने के बाद किसान भाइयों का तुरंत समाधान किया जाएगा

सबसे पहले आपके अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से संपर्क करना होगा और उन्हें इसकी जानकारी देनी होगी. अगर आपकी बातें ये लोग नहीं सुनते हैं तो आप इससे जुड़ी हेल्पलाइन 011-23381092 पर भी फोन कर सकते हैं.

इस योजना के वेलफेयर सेक्शन (Farmer’s Welfare Section) में संपर्क कर सकते हैं. दिल्ली में इसका फोन नंबर है 011-23382401, जबकि ई-मेल आईडी (pmkisan-hqrs@gov.in) है.

Publishers Advertisement