अखबार के मालिक और कारोबारी जीतू सोनी के अवैध होटल और बंगले का अवैध निर्माण गिराया

0
1343

तीन होटल और बंगले का अवैध निर्माण नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिराया नीचे देखें और भी तस्वीरें

हनी ट्रैप मामले से सुर्खियों में आए अखबार के मालिक और कारोबारी जीतू सोनी के अवैध निर्माण को आज नगर निगम इंदौर के अधिकारियों ने अपने दल बल के साथ पुलिस सुरक्षा में जमींदोज कर दिया जीतू सोनी ने अपने अखबार के माध्यम से कुछ राजनेता और बड़े उद्योगपतियों पर हनी ट्रैप मामले का उजागर किया था जिसके कारण जीतू सोनी और उनका अखबार काफी चर्चा का विषय बना  जीतू सोनी पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने अखबार की आड़ में अवैध कारोबार कर अपना होटल और अन्य व्यवसाय अवैध रूप से चलाएं उन पर अवैध मानव तस्करी का भी आरोप लगाया गया उनके होटल से कई लड़कियों को भी चला गया जिसके बाद कई सनसनीखेज खुलासे भी हुए जीतू सोनी अखबार के मालिक के साथ इंदौर के एक जाने-माने कारोबारी भी माने जाते हैं इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह ने उनके खिलाफ शिकायत कराई थी जिसके चलते उन पर कार्रवाई की गई उनके अवैध निर्माण की पुष्टि होने के बाद जीतू सोनी के तीन होटल और बंगले को गुरुवार को अवैध निर्माण बताकर गिरा दिया गया नगर निगम और पुलिस प्रशासन के साथ 24000 वर्ग फुट के प्लाट पर तथा 7000 वर्ग फुट में बने बंगले तथा होटल माया और बेस्ट वेस्टर्न और ऑटो के अवैध हिस्से को गिरा दिया गया लगभग 5 घंटे की चली कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति का बनाया हुआ निर्माण गिरा दिया गया 15 दिन पहले से चल रही कार्रवाई का आज अंत हो गया जीतू सोनी ने अपने अखबार के मामले में जेल में बंद महिलाओं से कुछ नेता और अधिकारियों से संबंध उजागर किए थे इसमें आरोपी महिलाओं के साथ बातचीत और उनके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे जिसके बाद 30 नवंबर को पहले नगर निगम इंजीनियर ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी जिसके बाद परत दर परत सारे राज खुलते चले गए

नगर निगम  इंदौर के इंजीनियर हरभजन सिंह ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया हरभजन सिंह ने कहा जीतू सोनी और अमित सोनी अपने अखबार में गलत और प्रमुख खबरें छाप कर मुझे बदनाम कर रहे हैं तथा यूट्यूब पर मेरे गलत वीडियो डालकर ब्लैकमेल भी कर रहे हैं यह वीडियो और फोटो मेरे केस में अनुसंधान की सामग्री हैं और अभी फॉरेन से जांच में यह साबित नहीं हुए हैं सार्वजनिक रूप में इन वीडियो को दिखाना मेरी छवि को बदनाम करना है जिसके कारण हो सकता है कि मुझे शर्मिंदा होकर आत्महत्या तक करना पड़ सकता है अगर ऐसा होता है तो इसके जवाबदार जीतू सोनी और इनका पुत्र अमित सोनी को माना जाए

नगर निगम इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस में अखबार के मालिक जितेंद्र सोनी और उनके बेटे अमित सोनी के गीता भवन स्थित होटल माय होम घर और दफ्तर पर ताबड़तोड़ छापे मारे पुलिस की जानकारी के अनुसार होटल में 67 लड़कियां मिली जिन्हें बंधक बनाकर उनसे गलत काम कराया जाता था तथा उनके बंगले से पुलिस को हनीट्रैप कांड से मिले बहुत से आपत्तिजनक दस्तावेज तथा पेनड्राइव सीडी हार्ड डिक्स और लगभग 40 से 50 प्लाटों की रजिस्ट्री अभी मिली चीन की बाजार में कीमत करोड़ों में बताई गई है इसके बाद जीतू सोनी और अमित सोनी पर मानव तस्करी आर्म्स एक्ट प्रतिबंधात्मक और शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसे अन्य कई संगीन आरोप लगाकर अमित सोनी की गिरफ्तारी की गई जबकि जीतू सोनी फरार हो गया

Publishers Advertisement

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें