पटवारी एवं आर आई ने बगैर पड़ोसी कृषकों को सूचना दिए कर दिया सीमांकन

0
30
WayNews
WayNews

ग्राम पंचायत गिरेटिया दागी के ग्राम सागौनी कला का मामला

राजेन्द्र शर्मा बैरसिया।। ग्राम सागौनी कला के कृषक राम कन्हैया अहिरवार ने ग्राम पंचायत सरपंच गिरेटिया दागी के सरपंच नरेन्द्र प्रसाद सिल्लोरे के साथ 11 अप्रैल 2024 को तहसील कार्यालय बैरसिया आकर तहसीलदार श्रीमती करुणा दंडोतिया को आवेदन देते हुए बताया कि हल्का पटवारी हीरालाल मेहर एवं आर आई सोहन सिंह दाहिमा ने पड़ोसी कृषकों एवं ग्राम पंचायत में सूचना दिए बगैर चौकीदार सेवा भूमि का सीमांकन कर दिया हे जिससे हम सभी पड़ोसी कृषक संतुष्ट नहीं हे।इसलिए सीमांकन निरस्त करते हुए नियम अनुसार पड़ोसी कृषकों एवं ग्राम पंचायत में सूचना देने के बाद सभी पड़ोसी कृषकों के सामने सीमांकन कराया जाए।

सीमांकन के यह हे नियम

सीमांकन की प्रकिया शुरू करने से पहले राजस्व विभाग पड़ोसी कृषकों को सूचना पत्र के माध्यम से सूचित करता हे।
इस पत्र में सीमांकन की तारीख और समय और संबंधित जमीन का विवरण शामिल होता हे।
पड़ोसी कृषकों को सीमांकन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता हे।और वे अपनी आपत्ति या सुझाव भी दे सकते हे।
यह सुनिश्चित करने के लिए सभी पड़ोसी को सूचना मिली हे पटवारी के माध्यम से नोटिस तामील किया जाता हे।सीमांकन के दौरान पड़ोसी कृषकों को अपनी भूमि की सीमा का निर्धारण देखने का अवसर मिलता हे।और वे किसी भी विवाद या त्रुटि के बारे में अपनी अपनी चिंता व्यक्त कर सकते हे।यह प्रक्रिया विवादों को कम करने और सभी हित धारकों के लिए एक स्पष्ट सीमांकन सुनिश्चित करने में मदद करती हे।
अब देखना हे तहसीलदार करुणा दंडोतिया इस प्रकरण में सीमांकन निरस्त कर दुबारा सीमांकन के आदेश देकर पुनः सीमांकन करा कर पड़ोसी कृषकों को संतुष्ट करती हे।या नहीं।
कृषक राम कन्हैया अहिरवार एवं ग्राम पंचायत गिरेटिया दांगी के सरपंच ने कहा कि तहसीलदार करुणा दंडोतिया ने सीमांकन निरस्त नहीं किया तो हम कलेक्टर भोपाल से शिकायत करेंगे और जरूरत पड़ी तो न्याय के लिए न्यायालय की शरण में भी जाएंगे।

Publishers Advertisement