गत 11 अगस्त को दलित युवक अर्जुन सरोज की हुई हत्या का प्रकरण राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में अर्जुन के परिवारीजन से मिलने पहुंचे।मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि यूपी सरकार सुनिश्चित करे कि समाज के हर वर्ग को न्याय मिले और सबकी इज्जत हो। पुलिस अधीक्षक मास्टरमाइंड को बचा रहे हैं, लेकिन हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। इस दौरान कोलकाता में महिला डाक्टर से दरिंदगी के सवालों को राहुल गांधी टाल गए। राहुल गांधी बोले कि भविष्य में इस मामले पर बोलेंगे क्योंकि दलित युवक की हत्या के मुद्दे से ध्यान भटकाना नहीं चाहते। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से दो घंटे देर से पिछवरिया गांव पहुंचे राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया के सवालों पर कहा, मैं इस समय जिस घटना के लिए रायबरेली आया हूं, उसी पर बोलूंगा। कोलकाता की घटना पर अपने विचार रख चुका हूं। मैं इस घटना से ध्यान भटकाना नहीं चाहता। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एक दलित युवक की हत्या की गई और अब पूरे परिवार को धमकाया जा रहा है, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
Publishers Advertisement