कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी रैली में वीर सावरकर पर दिए गए विवादित बयान पर अब राहुल गांधी को महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार चला रही शिवसेना ने ही राहुल गांधी को नसीहत दी है महाराष्ट्र चुनाव के बाद एक बार फिर राहुल गांधी के द्वारा वीर सावरकर पर दिए गए विवादित बयान का मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया है कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी का वीर सावरकर पर दिया गया विवादित बयान महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिवसेना को भी क्रोधित करने वाला बयान गुजरा पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी देते हुए उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि सावरकर पर कुछ भी बोलने के पहले राहुल गांधी थोड़ा सा इतिहास पढ़ लेते तो अच्छा होता संजय रावत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी राहुल के इस बयान पर पहले भी विरोध जता चुके हैं अभी तो कुछ ही समय हुआ है गठबंधन की महाराष्ट्र में सरकार को अगर यही स्थिति रही तो महाराष्ट्र की सरकार की खतरे में आ सकती है ऐसा कयास लगाया जा रहा है
शिवसेना की तरफ से राहुल गांधी को नसीहत
महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के सांसद संजय रावत ने राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए गए चुनावी रैली में विवादित बयान पर संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी को थोड़ा इतिहास पढ़ने की जरूरत है अगर राहुल गांधी इतिहास पढ़ लेते तो सावरकर पर इस तरह अनाप-शनाप नहीं कहते
मायावती का कांग्रेस पर हमला
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेश पर हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ कांग्रेस ने जो गठबंधन किया है उस गठबंधन के अनुसार कांग्रेसमें शिवसेना को हिंदुत्व के एजेंडे को छोड़ने के लिए कहा था मगर अभी तक जो घटनाक्रम चल रहा है उसके अनुसार शिवसेना अपने हिंदुत्व के एजेंडे पर अभी भी कायम है इस कारण कांग्रेश को शिवसेना का साथ छोड़ देना चाहिए