
||शाहजहांनाबाद|| थाना परिसर में गुरुवार को उस समय अजीबो-गरीब हालात बन गए जब युवक को लेकर शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं दो युवतियां आपस में भिड़ गईं। पहले तो दोनों के बीच तीखी बहस हुई, लेकिन कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुँच गई। विवाद में युवतियों के साथ आए परिजन भी कूद पड़े और थाने के भीतर ही मारपीट होने लगी। पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, दोपहर में एक युवती शाहजहांनाबाद थाने पहुँची थी। उसने शिकायत की कि उसकी शादी एक युवक से तय हो चुकी है और उनकी सगाई भी हो गई है। युवती का आरोप था कि उसी युवक के घर के पास रहने वाली एक अन्य युवती उस पर ‘लाइन मारती’ है और शादी के बाद भी युवक से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है। कई बार समझाने के बावजूद दूसरी युवती अपने व्यवहार से बाज नहीं आ रही थी। युवती ने मांग की कि पुलिस मामले में介 दखल दे और दूसरी युवती को चेतावनी दे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दूसरी युवती को भी थाने बुलाया। वह अपने परिजनों के साथ पहुँची। शुरुआती बातचीत शांति से हुई, लेकिन जल्द ही दोनों युवतियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। एक तरफ जहां पहली युवती ने दूसरी पर अपने मंगेतर को बहकाने का आरोप लगाया, वहीं दूसरी युवती ने दावा किया कि युवक खुद उसके पीछे पड़ा है और वह उसे परेशान कर रहा है। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों युवतियों ने एक-दूसरे पर हाथ उठा दिया। मामले को शांत कराने आए परिजन भी आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते थाने में अफरातफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़ते लोगों को अलग किया। थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायतें प्राप्त हुई हैं। पुलिस ने दोनों युवतियों और उनके परिजनों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
