Uttar Pradesh के उन्नाव गैंग रेप कांड की पीड़िता के पोस्टमास्टर्म रिपोर्ट में हुए कुछ चौंकाने वाले खुलासे

0
456

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में हुए गैंगरेप कांड की पीड़िता के पोस्टमार्टम में हुए खुलासे ने सबको हैरान कर दिया गया है पोस्ट मास्टर में हुए खुलासे के अनुसार पीड़िता को जलाकर मारने में आरोपियों ने बड़ी ही निर्दयता से निर्मम हत्या कर दी थी जिसकी पुष्टि ताज हुए पीएम रिपोर्ट में सामने आई है पीड़िता को आरोपियों ने जलाने के अलावा भी और कई तरह की यातनाएं देने की पुष्टि सामने आई है उधर मजिस्ट्रेट के बयान में पीड़िता ने बताया था कि पीड़िता पर कई बार लाठी से भी मारा गया और चाकुओं से भी कई बार किए गए इस बात की भी पीएम रिपोर्ट में पुष्टि होना मानी गई है पीएम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया है कि पीड़िता को किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाकर मारा गया है तथा पीड़िता की मृत्यु भी किसी ज्वलनशील पदार्थ से हुए इंफेक्शन के कारण ही हुई है तथा पीएम रिपोर्ट में इस बात की भी पुष्टि हुई है कि जैसा कि पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए गए अपने बयान में बताया था कि पीड़िता पर लाठी और डंडे से मारने के कई निशान मौजूद थे तथा चाकू से गले पर भी वार किया गया था सूत्रों  से पता चला है कि पीड़िता के बयान और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट दोनों में कुछ अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं इससे इस बात पर भी शक गहरा रहा है कि पुलिस की भूमिका भी कुछ संदेह मैं नजर आ रही है मामले में जांच कर रहे पुलिस की तथा एक अन्य युवक भी संदेह की परिस्थिति में नजर आ रहा है

 

इधर दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल से पीड़िता की मृत्यु हो जाने पर पीएम करवाया गया तथा पीएम रिपोर्ट सफदरगंज पुलिस थाने और उसके बाद दिल्ली एसपी पुलिस के पास भेज दी गई है तथा मामले की पड़ताल में किसी प्रकार की देरी ना हो जाए इसके लिए एसपी पुलिस में विशेष वाहक को रिपोर्ट लाने के लिए दिल्ली भेजा है दिल्ली से रिपोर्ट आने के बाद अन्य सबूतों पर मामले की जांच कर रहे इस्पेक्टर में जांच पर और नए खुलासे करने का संकेत भी दिया है तथा इसी के साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करने का भी आश्वासन दिया है

 

इधर एसपी द्वारा गठित टीम ने मामले की जांच में बताया है कि सर्विलांस की मदद से 5 दिसंबर की सुबह घटनास्थल पर मौजूद मोबाइल फोन की जांच करने से यह पता चला है कि सुबह तड़के क्षेत्रों के जिन मोबाइल नंबरों पर बातचीत की गई थी कौन मोबाइल नंबर की पुलिस ने कॉल डिटेल खोजना शुरू कर दी है उसमें सारे प्रकरण में एक अन्य युवक भी संदेह के घेरे में आ रहा है जिसने उस मोबाइल नंबर पर कई बार बातचीत की है उसी आधार पर पुलिस थाने में उसे बार-बार पूछताछ के लिए बुलाकर उसे हिरासत में लेने की बात कर रही है

Publishers Advertisement

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें