सवा लाख से भी ज्यादा बीपीएल परिवारों का पता गलत पाया गया है इसके बाद फैसला यह लिया गया है कि राशन तो होगा बंद मगर राशन मित्र पोर्टल से नहीं हटाया जाएगा। बाकी के नाम खाद्य पोर्टल से हटाए जाएंगे और डेढ़ साल से चक्कर काट रहे लोगों को सितंबर में पात्रता पर्चियां जारी की जाएंगी। जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत बीपीएल सदस्यों के डेटाबेस में आधार सीडिंग और जिनके आधार गलत दर्ज हैं, एम राशन मित्र एप से सही दर्ज किए जाएंगे।
Publishers Advertisement