बैरसिया एसडीओपी की नई पहल बिजोरी टपरे पर कंजर जाति के लोगों से किया जनसंवाद

0
275
way news
way news

बैरसिया।। बैरसिया एसडीओपी कृष्ण कुमार वर्मा ने तहसील के बिजोरी टपरे पहुँच कंजर जाती के लोगो से जनसंवाद किया जनसंवाद में मौजूद बच्चों महिलाओं और पुरुषों से एसडीओपी ने अपील की है कि कंजर समाज के लोग चोरियां करने और अवैध शराब बेचने को लेकर बदनाम है आप लोग यह सब काम छोड़ दें और उसके अलावा भी आप कई सारे काम कर सकते हैं जैसे कि मुर्गी पालन,गाय पालन ,भैंस पालन खेती किसानी आदि वही एसडीओपी ने जनसंवाद में मौजूद बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में और आगे क्या बनना चाहते हैं इस बारे में पूछा और लोगों से कहा कि अगर आपको अपनी परवाह नहीं तो कम से कम इन बच्चों की परवाह करें यह बच्चे आगे चलकर आपका और आपके परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं बस जरूरत है इनको एक अच्छा मार्गदर्शन देने की और इनको पढ़ाने लिखाने की और मेरा आप सभी से यही निवेदन है कि आप सब लोग ईमानदारी के साथ अपना जो भी काम करें और जो बुरी आदतें हैं उन सब को त्याग दें

आपको बता दें कि बैरसिया तहसील के करारिया और तरावली गांव में कंजर जाति के लोगों के टपरे बने हुए हैं और यह लोग चोरी करने और अवैध शराब बेचने के लिए मशहूर हैं यही वजह है कि पुलिस पिछले कुछदिनों से लगातार इनके टपरो पर दबिश दे रही है और शराब को बरामद कर रही है वहीं नगर में पिछले कुछ दिनों से चोरियों की वारदात भी हो रही है जिसको लेकर एसडीओपी ने करारिया बिजोरी टपरा पर जनसंवाद किया और लोगों को समझाइश दी।

Publishers Advertisement