नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वी जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्या विहार विद्यालय में पराक्रम दिवस मनाया

0
468
way news
way news

बैरसिया।। बैरसिया की जैन कालोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विधा विहार विद्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती के उपलक्ष्य में पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वीरेंद्र ठाकुर (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह)द्वारा नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा विद्या विहार प्राचार्य चैन सिंह बन्नासिया प्रधानाचार्य सुशील चंद जी पंड्या,अभिभावक, पूर्व छात्र, व आचार्य दीदियों ने पुष्प अर्पित कर महापुरुष को नमन किया कार्यक्रम की भूमिका प्राचार्य चैन सिंह बन्नासिया द्वारा रखी गई अपने उदबोधन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह जिला कार्यवाहक वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि अदम्य साहस व त्याग की प्रतिपूर्ति थे नेताजी जिन्होंने 1943 में ही देश को स्वतंत्र घोषित कर दिया था व कहा था कि भारत अब आजाद रहेगा नेताजी ने राष्ट्रहित हमेशा सर्वोपरि रखा साथ ही अभिभावक व पूर्व छात्रों ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए एवं सूर्य नमस्कार किया 12 जनवरी युवा दिवस से लेकर 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस की जयंती तक भैया बहनों द्वारा एवं आचार्य परिवार ने अपने-अपने घर पर सूर्य नमस्कार किया उसका भी समापन किया गया।

Publishers Advertisement