
बैरसिया– श्री धर्मश्री के तत्वधान में चतुर्थ विशाल पदयात्रा के संबंध में नजीराबाद स्थित चित्रांश विद्या निकेतन स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया आपको बता दें कि पिछले 3 वर्षों से लगातार श्री धर्मश्री समिति के तत्वधान में देश के सुख और समृद्धि के लिए पदयात्रा का आयोजन श्री बालाजी मंदिर कामखेड़ा राजस्थान के लिए निरंतर किया जा रहा है वही चतुर्थ वर्ष की पदयात्रा के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 फरवरी को नजीराबाद हनुमान मढ़ी से पदयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा वहीं इस यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित होंगे साथ ही यात्रा 23 फरवरी को कामखेड़ा बालाजी मंदिर राजस्थान पहुंचेगी। बैठक में यात्रा के संयोजक नूतन कुमार सक्सेना श्री धर्मश्री अध्यक्ष कृष्णराज सिंह तोमर नजीराबाद सरपंच कृष्ण गोपाल सोनी सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
