बैरसिया।। सरस्वती शिशु मंदिर बैरसिया में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा कर्तव्य बोध पखवाड़ा मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरेन्द्र चतुर्वेदी अपर संचालक लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश रहे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संगठन के प्रांतीय महामंत्री छात्र वीर सिंह राठौर थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय सचिव राजीव शर्मा ने की विशेष अतिथि के रुप में पर्वत सिंह राजपूत देवीदयाल भारती नारायण सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए प्रांतीय मंत्री राजीव शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती से लेकर सुभाष जयंती तक कर्तव्य बोध पखवाडा मनाया जाता है इन दोनों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षक राष्ट्र आराधन में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए छात्र पालक और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करने का आह्वान किया पर्वत सिंह राजपूत ने विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला मुख्य वक्ता राठौर ने छात्र और शिक्षक के जीवन संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि कर्तव्य का निर्वहन ही धर्म है मुख्य अतिथि चतुर्वेदी ने कहा कि आप ही करते हैं अपने कर्तव्य को आप को ही करना और आपको ही देखना है क्योंकि कोई जाने ना जाने आपको पता है कि आपको कितना करना चाहिए था और आपने कितना किया है उसी के हिसाब से आपको भुगतान होगा ईश्वर न्याय कारी है अत: निष्ठा से अपना कर्तव्य पालन करें इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने के लिए संगठन द्वारा मनीष भार्गव एवं शैलेंद्र शर्मा को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष दिनेश शुक्ला द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन संजीव भटनागर ने किया इस अवसर पर कनछेदी लाल साहू,हरि भारती, दिनेश दिलबारिया,पर्वत सिंह मेहर,वीर सिंह गोपाल,रजनी ठाकुर,सुनीता स्वर्णकार,पूजा दुबे, डाली साहू,सीमा शिल्पकार,पुष्पा सरैया सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
शिक्षक संघ ने मनाया कर्तव्य बोध पखवाड़ा
Publishers Advertisement