अवेध शराब के विरुद्ध भोपाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0
214
way news
way news

भोपाल के तरावली पठार और करारिया गांव, बैरसिया में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त बहुत बड़ी कार्यवाही में ड्रमों, कुप्पों, टँकियों में हाथभट्टी मदिरा का जखीरा और भारी मात्रा में लाहन बरामद-

बैरसिया।। भोपाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल दिनेश कौशल ने बताया कि बुधवार को अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा गठित पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त गठित टीम जिसमें अरविंद सागर सहायक जिला आबकारी अधिकारी भोपाल,आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल सजेंद्र मोरी एवं उनकी पूरी टीम तथा सीएसपी अनिल त्रिपाठी, टीआई बैरसिया,टीआई नजीराबाद, टीआई गुनगा एवं उनकी पूरी टीम के साथ ग्राम करारिया , तरावली में पठार, जंगलों व नालों के किनारे तड़के सुबह करीब 5 बजे दबिश देकर जमीन में गड़े ड्रमों, कुप्पों, टँकियाँ में भरा और हाथ भट्टी में चढ़ा लगभग 21हजार किलोग्राम महुआ लाहन और लगभग 530 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) एवम (च) के तहत कुल 10 प्रकरण कायम किया गया लाहन का सेंपल लेकर मौके पर विधिवत नष्ट किया गया है उक्त कार्यवाही में जिले के समस्त कार्यपालिक बल का सराहनीय योगदान रहा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

Publishers Advertisement