
बैरसिया।।। राजधानी भोपाल के बैरसिया में हाल ही में सम्पन हुए अधिवक्ता संघ के चुनाव उपरांत बुधवार को अभिभाषक संघ बैरसिया के नवनिर्वाचित संचालक मंडल का पदभार ग्रहण कार्यक्रम न्यायालय प्रांगण बैरसिया में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राजेन्द्र कुमार वर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल बैरसिया पहुँचे एवं डॉ विजय कुमार चौधरी एडवोकेट अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं तृप्ति शर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल कार्यक्रम में मौजूद रहे सभी अतिथियों के समक्ष
नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने सपथ ग्रहण की जिसमे सुभाष चंद्र जैन अध्यक्ष स्वर्ण सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष ब्रिजेश सक्सेना सचिव राजीव श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष कपिल सोनी सचिव अलीम उल्ला कुरेशी संचालक जितेंद्र कुमार भटनागर संचालक अब्दुल हनीफ खान प्रवक्ता ने शपथ ग्रहण की कार्यक्रम में नगर के गड़मान्य नागरिक सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।
