
प्रधान मत्री नरेद्र मोदी ने 74वे ́ स्वतत्रता दिवस पर नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा की थी। उन्होने बताया था कि हर भारतीय नागरिक का यूनिक हेल्थ आईडी बनाया जाएगा । नीति आयोग ने 2018 मे ́ इस स ́ब ́ध मे ́प्रस्ताव बनाया था और उसी के आधारपर ही नेशनल हेल्थ मिशन के तहत प्रत्येक नागरिक को यूनिक आई डी दिया जाएगा। स्वास्थ्य मत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि यह योजना केद्र शासित प्रदेशो ́- च ́डीगढ ̧, लद्दाख,दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, पुडुचेरी, अ ́डमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप मे ́ एक पायलट स्कीम के तौर पर लांच हो चुकी है। इन केद्र शासित प्रदेशो ́ मे ́ इस पायलट स्कीम को लागू करने के बाद उसके लाभो ́ की स्टडी की जाएगी।इसके बाद इसे देशभर मे ́ लागू किया जाएगा। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि 2021 की शुरुआत मे ́ भारतडिजिटल हेल्थ प्रवाइडर्स को मान्यता देने लगेगा। जो सिस्टम आम तौर पर तीन साल मे ́ बनता है, भारत मे ́ चार महीने मे ́ बनाने की कोशिश हो रही है
