विशाल दंगल महिला एवं पुरूष प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
259
way news
way news

बैरसिया।। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के दशहरा मैदान बैरसिया में युवा संगठन के तत्वाधान में विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग राज्यों से आए हुए पहलवानों ने हिस्सा लिया बैरसिया के दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक विशाल दंगल को देखने पहुंचे इस वर्ष भी आयोजन समिति द्वारा महिला कुश्ती का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अखाड़े के पूजन के साथ किया गया जिसके बाद यूपी हरियाणा झांसी भोपाल आष्टा सीहोर एवं बैरसिया सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए पहलवानों ने एक दूसरे से जमकर जोर आजमाइश की कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व विधायक भक्त पाल सिंह राठौड़ कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव लखन सिंह ठाकुर समाजसेवी दीपक दुबे पार्षद राजू धाकड़ इजहार खान नरेंद्र शर्मा धर्मेन्द्र(बबलू)सोनी जीवनलाल नामदेव युवा नेता कुलदीप राठौड़ दशरथ दांगी सहित वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे दंगल को देखने दूर-दूर से हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे पहलवानों की जोर आजमाइश को देखते हुए दर्शक बार-बार रोमांचित हो जाते साथ साथ पहलवानों की हौसला अफजाई भी कर रहे थे पहलवानों की जीत पर समिति द्वारा पहलवानों को हार फूल माला एवं ट्रॉफी मेडल एवं इनामी राशि के साथ सम्मान किया गया दंगल में बैरसिया के पहलवान बादाम सिंह द्वारा हरियाणा के दीपक पहलवान को चित कर दिया महिला कुश्ती में अनुष्का पहलवान बुधनी ने संजना पहलवान को चित कर मुकाबला जीता यूपी झांसी से आए शैतान सिंह गुर्जर और जावेद पहलवान के बीच कुश्ती बराबर रही वही दंगल के आखिरी मुकाबले मैं यूपी के वकार पहलवान और इंदौर के राम यादव के बीच भी मुकाबला काफी समय तक चलने के बावजूद भी फैसला नहीं निकला मैच बराबरी पर छोड़ दिया गया वही सभी मुकाबलों के रेफरी राजेश यादव गुरु द्वारा बखूबी निभाई युवा संगठन समिति के अध्यक्ष बादाम सिंह उपाध्यक्ष रूपेश प्रजापति महेश दांगी द्वारा सभी पहलवानों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया है।

Publishers Advertisement