चोरी करने अवैध रूप से शराब बेचने को लेकर बदनाम बिजोरी लोगों को सुधारने समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का बीड़ा

0
241
way news
way news

बैरसिया।। चोरी करने और अवैध रूप से शराब बेचने को लेकर बदनाम बैरसिया तहसील के बिजोरी समाज के लोगों को सुधारने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का बीड़ा उप संभाग बैरसिया के एसडीओपी केके वर्मा ने उठाया है इसी को लेकर वह बैरसिया तहसील के बिजोरी बहुल गांव में जाकर जनसंवाद कर रहे हैं उप संभाग बैरसिया के एसडीओपी केके वर्मा ने उठाया। और बिजौरी समाज के लोगो को बुरे काम छोड़कर अच्छे काम करने की सलाह दे रहे हैं और उन्हें प्रेरित कर रहे हैं और उनको बुरे काम और अच्छे काम के नतीजों के बारे में भी बता रहे हैं।

इसी तारतम्य में शुक्रवार को बैरसिया एसडीओपी केके वर्मा ने तहसील के तरावली गांव स्थित बिजौरी टपरों पर बिजौरी समाज के लोगो से जनसंवाद किया जनसंवाद के दौरान एसडीओपी ने बिजोरी समाज के लोगों के बीच ज़मीन पर बैठकर जनसंवाद किया और जनसंवाद में मौजूद बिजौरी समाज के लोगों से समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया उनको अच्छे और बुरे दोनों तरह के कामों के नतीजों से अवगत कराया और उन्हें प्रेरित किया कि वह बुरे काम छोड़कर मेहनत मजदूरी करें ,खेती किसानी करें, पशु पालन, मुर्गा पालन करें और अपने बच्चों को पढ़ाएं खुद भी अच्छे नागरिक बने और अपने बच्चों को भी एक अच्छा नागरिक बनाएं और किसी भी बुरे काम में शामिल नही हो।

एसडीओपी के जनसंवाद के नतीजे में जनसंवाद में मौजूद बिजोरी समाज के सभी लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वह अब से शराब बनाकर नहीं बेचेंगे और ना ही किसी बुरे काम में शामिल होंगे जनसंवाद के दौरान एसडीओपी के के वर्मा के साथ बैरसिया थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज भी मौजूद रहे।

Publishers Advertisement