रास्ते को लेकर विवाद के चलते किसान पर हुए दबंगो द्वारा जानलेवा हमले के बाद विवाद सुलझाने मोके पर पहुँचा प्रशासन

0
473
way news
way news

WAY NEWS की खबर का हुआ असर पीड़ित किसान से जुड़ी हर खबर को प्रमुखता से दिखा रहा था WAY NEWS

बैरसिया।। राजधानी भोपाल के नजीराबाद थाना क्षेत्र के नायसमंद गाव में पिछले दिनों रास्ते के विवाद को लेकर गाँव के ही दबंगो द्वारा पीड़ित किसान के परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था जिसमे पीड़ित किसान परिवार के 5 लोग घायल हुए थे जिनमें से कुछ लोग गंभीर घायल हुए थे जिनका उपचार जारी है

वही पुलिस ने दूसरे पक्ष के 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला गाव के दबंगो द्वारा कुछ किसानों के खेत पर जाने वाले रास्ते को बंद करने का था जिसको लेकर पीड़ित किसान करीब 3 वर्षो से लगातार पूरे सरकारी सिस्टम को शिकायती आवेदन देकर इंसाफ की लगातार मांग करता आ रहा है इस बीच सरकारी सिस्टम से परेसान होकर पीड़ित किसान ने प्रधानमंत्री तक को अनोखा पत्र लिखकर अपने खेत तक जाने के लिए मिनी हेलीकाप्टर की मांग भी की थी और जिसका अनोखा पत्र मीडिया में खूब वायरल हुआ था जिसके बाद मीडिया में खबर आने के बाद प्रशासन जागा और उक्त रास्ते को लेकर निरीक्षण करने पहुँचा था जिसके कुछ दिन बाद ही गाँव के दबंगो ने पीड़ित किसान की जगह जगह शिकायतों से परेसान होकर पीड़ित परिवार के लोगो पर दबंगो ने हथियारों से हमला कर दिया जिसमे 5 लोग घायल हुए जिनमे 2 लोग गंभीर घायल है जिनका उपचार जारी है जिसके बाद भारतीय किसान संगठन किसान को इंसाफ दिलाने आगे आया और आपातकालीन बैठक कर प्रशासन को 24 घंटे की चेतावनी दी थी अगर पीड़ित किसान को इनसाफ़ नही मिला तो भारतीय किसान संघ पीड़ित किसान को इंसाफ दिलाने उसके साथ खड़ा है और इनसाफ़ के लिए उग्र आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी वही भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री गिरवर सिंह राजपूत ने प्रशासन पर आरोप भी लगाए थे कि प्रशासन का इस मामले को लेकर ढीला रवैयाअपना रहा है आरोपियों पर सत्ता पक्ष की विशेष पार्टी का संरक्षण प्राप्त होने की वजह से कार्यवाही नही कर रहा और कार्यवाही करने से बच रहा है और कहा कि पीड़ित किसान पिछले 3 वर्षो से प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहा है अगर प्रशासन पहले ही जाग जाता तो आज यह दुखद घटना पीड़ित किसान श्यामलाल कुशवाहा के परिवार वालो के साथ नही होती जिसमे 5 लोग घायल हुए है।

तत्पश्चात मामले को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को प्रशासन जिसमे एसडीएम बैरसिया राजीव नंदन श्रीवास्तव, तहसीलदार राजेंद्र पवार, नायब तहसीलदार आदित्य जांघेला, नजीराबाद थाना प्रभारी बीवी सिंह, मनरेगा एमएल अहिरवार सहित बल के साथ मौके पर पहुंचे और रास्ते को खुलवाया साथ ही जेसीबी की मदद से रास्ते को साफ कर आवागमन के लिए उपयुक्त कर दिया है।

रास्ता खुलवाने के बाद एसडीएम ने सख्त लहजे में हिदायत दी है कि भविष्य में अगर किसी ने भी रास्ते को बंद करने का प्रयास किया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वही भारतीय किसान संघ के मीडिया प्रभारी विनय पटेल ने बताया कि किसान संघ पीड़ित किसान के साथ खड़ा है और जो रास्ते को लेकर विवाद है जो सुदृर रोड सड़क योजना के अंतर्गत खंडारिया रोड से हनुमान मंदिर तक बनाया जाना है जिसका निर्माण पूर्ण नही हुआ तो किसान संघ चुप नही रहेगा और आगे भी इनसाफ़ की लड़ाई जारी रखेगा।

Publishers Advertisement