बैरसिया।। राजधानी भोपाल के बैरसिया में शुक्रवार देर रात हुई अचानक बारिश हवा और ओलावर्ष्टि से किसान की रवि की फसल के नुकसान का जायजा लेने विधायक विष्णु खत्री और एसडीएम राजीवनंदन श्रीवास्तव ने क्षेत्र के कई गाँवो का दौरा किया है तहसील के दर्जनों गाँव मे ओलावर्ष्टि से फसल को नुकसान देखने को मिला है जिसमे गेहू ओर चने की फसल में काफी नुकसान हुआ है अब ऐसे में किसान प्रशासन से आस लगाए बैठे है वही खेतो में खड़ी गेहू ओर चने की फसल के दाने खेत मे ही झड़ कर गिर गए है जिन्हें उठाया भी नही जा सकता
वही विधायक विष्णु खत्री ने कहा है कि अचानक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से जो किसान की फसल का नुकसान हुआ है उसका उचित सर्वे कराकर हर संभव मदत की जाएगी सरकार हर परिष्तिथि में किसान के साथ खड़ी है वही बेरसिया एसडीएम ने कहा है कि सर्वे किया जा रहा है कितना नुकसान फसल को हुआ है आंकलन किया जा रहा है जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है शुक्रवार को तेज बारिश के साथ एक किसान पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई है जिससे उसके परिजनों का प्रशासन ने करीब 4 लाख की सहायता राशि का प्रकरण बना कर स्वकृती के लिए भेज दिया गया है।