तेज हवा बारिस और ओलावर्ष्टि से किसान की रवि की फसल हुई बर्बाद।

0
537
way news
way news

बैरसिया।। राजधानी भोपाल के बैरसिया में अचानक हुई तेज बारिश हवा और ओले गिरने से किसान की रवि की फसल बर्बाद हो गई है तहसील के दर्जनों गाँव मे भारी नुकसान देखने को मिला है जिसमे गेहू ओर चने की फसल में काफी नुकसान हुआ है अब ऐसे में किसान प्रशासन से आस लगाए बैठे है वही खेतो में खड़ी गेहू ओर चने की फसल के दाने खेत मे ही झड़ कर गिर गए है जिन्हें उठाया भी नही जा सकता वही किसान प्रेम सिंह विनय सिंह मंगल सिंह का कहना है कि अचानक हुई बारिश और ओले गिरने से करीब 70 प्रतिसत फसल के नुकसान होने की संभावना है किसान को हुए नुकसान के लिए अब किसान बहुत उदास ओर मायूस प्रशासन से आस लगाए बैठा है वही तहसीलदार राजेन्द्र पवार का कहना है की अचानक हुई बारिश और करीब बेर बराबर ओले गिरने से फसल को नुकसान हुआ है कई ग्रामीण क्षेत्रो से फसल में नुकसान होने की खबर मिल रही है हम सभी पटवारियों को बुलवाकर गाँव का सर्वे करा रहे है सर्वे के बाद पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है।

 

Publishers Advertisement