
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व सौंपा गया है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रमुख सचिव मप्र विधानसभा को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता के नाते सदन में कमलनाथ के नेता प्रतिपक्ष संबंधी कार्रवाई पूरी की जाए। हालांकि कांग्रेस हाईकमान ने पिछले महीने ही कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर हरी झंडी दे दी थी, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा बुधवार को की गई। गौरतलब है कि मार्च में कांग्रेस की सत्ता से विदाई के साथ ही नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, पूर्व विस अध्यक्ष एनपी प्रजापति आदि नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शामिल थे। इनमें से किसी के नाम पर सहमति न बनते देख और गुटबाजी से बचने के लिए कांग्रेस विधायकों ने कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी थी। विधायकों के रुख को देखते हुए अंतत: पार्टी हाईकमान ने नाथ को ही नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को फैसला किया।
