बैरसिया।। स्थानीय विधायक विष्णु खत्री ने भाजपा सरकार की पिछले एक साल उपलब्धियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकार वार्ता आयोजित की सेवा संस्कार,विकास की रफ्तार अभिनंदन भाजपा सरकार के अन्तर्गत आयोजित पत्रकार वार्ता आयोजित की गई दरअसल विधायक खत्री असम विधानसभा चुनावों के प्रचार के चलते वहां पर पार्टी के कार्यों में व्यस्त हैं जिसके चलते विधायक खत्री ने वहीं से पत्रकार वार्ता आयोजित की खत्री ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद सबसे बड़ी चुनौती कोरोना से लड़ाई थी जिसे लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने दिन रात एक करके प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रशासन की टीम को तैनात किया सरकार द्वारा कोरोना काल में दूर दराज राज्यों और शहरों में फंसे हुए मजदूरों के व्यवस्थापन के लिए कंट्रोल रूम बनाकर नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए खत्री ने आगे कहा कि भाजपा सरकार द्वारा स्ट्रीट बेंडर योजना,ग्राम पंचायतों में दो दो सड़कें, पंच परमेश्वर की राशि,किसान सम्मान निधि योजना सहित कई विकास के कार्य किए गए।
किसानों को मिली बीमा राशि
किसानों के खातों में 2200 करोड़ की फसल बीमा राशि मप्र सरकार द्वारा जमा की गई जिससे कई हजारों किसानों को लाभ मिला कांग्रेस सरकार में बंद की गई संबल योजना को पुनः प्रारंभ किया गया प्रधानमंत्री आवास योजना में आवासों की स्वीकृति सहित स्वसहायता समूह आजीविका मिशन स्वीकृत कराए गए।
विधानसभा में हुए कई विकास कार्य
सरकार के वापस प्रदेश में लौटते ही विधानसभा में भी विकास कार्यों में तेजी आ गई अपनी कार्य क्षमता और ऊर्जा के लिए जाने जाने वाले विधायक विष्णु खत्री ने सरकार के वापस आते ही विधानसभा के कार्यों में भी तेजी आ गई जिसमें कई गावों के मार्गों का निर्माण हुआ जल जीवन मिशन से 22 गांवों को जोड़ा गया विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि 15 महीने के कांग्रेस के कुशासन से रुके विकास को भाजपा सरकार ने ही रफ्तार दी जोकि सतत जारी है
आधुनिक मिशन में आया बैरसिया ब्लॉक
पिछले एक साल में सरकार के आने के बाद से बैरसिया विधानसभा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति हुई,सोनोग्राफी सेंटर को सुचारू रूप से संचालित किया गया वहीं आधुनिकी मिशन में बैरसिया ब्लॉक को भी लिया गया खत्री ने कहा कि निकट भविष्य में कृषि उपज मंडी में सब्जी मंडी के व्यवस्थापन सहित पत्रकार भवन निर्माण की योजना है।
विधायक विष्णु खत्री का कहना है बैरसिया विधानसभा में विकास कार्यों कि रफ्तार को भाजपा सरकार के आने के बाद गति मिली है बैरसिया विधानसभा में विकास कार्यों के लिए सतत प्रयासरत हूं।