अब केरवा डैम के पास दिखा बाघ, मैनिट में रही शांति

0
181
way news
way news

मानव शास्त्री॰ भोपाल. केरवा डैम के पास सोमवार को बाघ देखा गया। ये कुछ ही लोगों को नजर आया, हालांकि कोई भी इसको कैमरे में कैद नहीं कर पाया। बताया जा रहा है कि वाल्मी, 13 शटर के पास जो बाघ दिखा था। वो अब केरवा की तरफ बढ़ गया है। इसी बीच मे वन विभाग की टीम मैनिट में डेरा जमाए रही। हालांकि आज यहां कोई हलचल नहीं हुई। मैनिट परिसर में लगे कैमरों में सोमवार को बाघ कैद नहीं हुआ, नए पगमार्क भी नजर नहीं आए। वन विभाग की टीम ने यहां सोमवार को सघन चैकिंग की। यदि दो दिन और यहां बाघ की हलचल नहीं होती है तो फिर करीब 60 कर्मचारियों का समूह एक साथ यहां निरीक्षण करेगा, उसके बाद ही बाघ की उपस्थिति को लेकर कोई बयान जारी किया जाएगा। डीएफओ आलोक पाठक का कहना है कि वाल्मी के पास वाला बाघ अब अंदर केरवा की ओर गया है, इससे वहां कुछ लोगों को नजर आया। अब ये आगे बढ़ जाएगा। बाघ केरवा की ओर पानी पीने के लिए पहुंचा था।

 

Publishers Advertisement