आरकेडीएफ विश्वविधालय के सेमिनार के आयोजन मे मशहूर अदाकार राजीव वर्मा पधारे

0
163
way news
way news

भोपाल। विश्वविद्यालय के सेमिनार मे उपस्थित रहे प्रसिद्ध फॉरेंसिक साइंस विशेषज्ञ डॉक्टर हर्ष शर्मा का कहना था की लोगो का सोचना है अधिकतर अपरधो की जाँच ठीक तरहा से नहीं की जाती पर यह सच नहीं है | दुनिया मे कभी भी अपराध होता है तो कोई भी अपराधी नहीं बच सकता जब तक इन्वेस्टिगेशन ठीक तरह से न किया जाए और सभी अपराधो की जाँच ठीक तरहा से ही की जाती है। उन्होने यह भी कहा की हर अपराध मे कोई भी अपराधी अपराध करते समय एसे कई सारे निशान घटना स्थल पर छोड़ जाता है जो की उसे पकड़ने मे सहायक होते है तथा उसे पकड़ भी लिया जाता है। उनका कहना था की उन्होने फासी के 800 परकरणों की विवेचना मे मे सहयोग किया है तथा जिनमे अपराधियो को कड़े से कड़े दंड तथा फासी तक की सजा मिली है। उनका कहना है की अधिकतर अपराधो मे परिचित तथा रिश्तेदारों की जानकारी की जरूरत पड़ती है यदि वे साही जानकारी दे तो अपराधी को जल्द पकड़ा जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रख्यात रंगकर्मी राजीव वर्मा ने कहा की विश्वविद्यालयों और कर चुके हैं। इस तरह के व्याख्यान छात्रों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। तथा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में भी मदद करता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय अग्रवाल ने विश्वविद्यालय के विभिन्न आयोजनों के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा। कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। प्रोफेसर सीबीएस दांगी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित अतिथियों का परिचय देते हुए विभाग की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अंत में डॉ एन. के. लारिया ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ तपस्या तोमर ने किया। इस अवसर पर अन्य महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के शोध छात्र, शिक्षक एवं छात्र भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

 

Publishers Advertisement