शराब पीकर वाहन चलाते तीन बार से जायदा पकड़ाय तो होगी जेल

0
271
Way news
Way news

 भोपाल ॰ सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि नई शराब नीति में फैसला किया है कि शराब के नशे में वाहन चलाने पर पहली बार छह महीने तक ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा। दूसरी बार में दो साल के लिए और तीसरी बार में आजीवन गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। सीएम ने यह बात सोमवार को नई आबकारी नीति के फैसलों को बताते हुए कही। उन्होंने कहा, शराब पीकर गाड़ी चलाने की लत खराब है। अगर आपने नशा कर लिया तो खुद पर नियंत्रण नहीं रहता, इसलिए शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कड़ी सजा के प्रावधान कर रहे हैं। जो नशे में खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाते हुए पकड़ाते हैं और हादसे इत्यादि होते हैं तो उसमें भी सजा बढ़ाएंगे।

Publishers Advertisement