इंदौर में पोर्न फिल्म बनाने वाला रैकेट का खुलासा , देश भर में फैला नेटवर्क

0
641
waynews
waynews

फिल्मों व सीरियल्स में काम के नाम पर कास्टिंग की तमाम जानकारी सामने आने के बादभी फिल्मों की चकाचौध से युवतियां भरमा जाती है और उन अपराधियों का आसान शिकार बन जाती है जो पोर्न फिल्मों तथा देह व्यापार से जुड़े है। मुबई के साथ कई बड़े शहरों में इन अपराधियों ने अपना मायाजाल फैला रखा है। ऐसेही एक बड़े रेकेट के सूत्र इंदौर पुलिस के हाथ लगे है। यह रेकेट युवतियों को इंटरनेट पर लोकप्रिय हो रहे ओटीटी ह्रश्वलेटफार्म पर लांच करने का झांसा देकर अश्लील फिल्मे बनाता है।सायबर सेल में इसी गिरोह की शिकार एक युवती ने शिकायत की। उसने बताया कि फिल्म में काम दिलाने के नाम पर उसकी पोर्न फिल्म बनाई गई। यहीं नहीं कई बार उसका दैहिक शोषण किया गया। बाद में यह पोर्न फिल्म एक पोर्न साईड पर अपलोड भी कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सायबर सेल जितेंद्र सिंह ने एक विशेष टीम जांच में लगाई तो पूरे इस अपराध में संलिप्त दो युवकों को पुलिस ने गिरतार भी किया है।

एरोड्रम क्षेत्र के फार्म हाउस पर बनाई अश्लील फिल्म

पुलिस के मुताबिक मुबई में बैंठे कथित अशोक सिंह व विजयानंद पाण्डेय पूरे देश में पोर्न फिल्मों का गौरखधंधा संचालित कर रहे हैं। इंदौर में जिस फिल्म को बनाया गया वह एरोड्रम रोड़ स्थित एक फार्म हाउस में शूट की गई थी। इस फार्म हाउस का 25 हजार रुपए प्रतिदिन के मान से किराया भी दिया गया। पोर्न बेव साईट्स, एडल्ट बेव साईट्स, ओटीटी ह्रश्वलेटफार्म पर इस तरह की फिल्मों का लाखों रुपए में सौदा होता है। इसमे काम करने वाली शोषित युवतियों को फिल्मों में काम करने का प्रलोभन एवं कभी कभार खर्च के लिए 5 या 10 हजार रुपए दे दिए जाते है। आरोपी मिलिंद डॉवर इंदौर में होने वाले फैशन शों और एड के लिए बैक ग्राउण्ड आर्टीस्ट एवं कास्टींग का काम कर चुका है। मायानगरी के बड़े कलाकारों के साथ खिचवाए गए फोटों के जरिए ही वह युवतियों को बरगलाने का काम करता था।

Publishers Advertisement