अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा………….

0
289
way news
way news

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक गुरुवार को दिल्ली में हुई। ट्रस्ट ने कहा, मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है। 36-40 महीने यानी करीब साढ़े तीन साल में काम पूरा होने की उम्मीद है। इंजीनियर्स मंदिर की साइट पर मिट्टी की जांच कर रहे हैं। कंस्ट्रक्शन में लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। भूकंप-तूफान से बचाने के लिए परंपरागत तकनीकों से निर्माण होगा। पत्थरों को जोडऩे के लिए तांबे की एक हजार पट्टियां काम में ली जाएंगी। तांबे की पट्टियां देने वाले उन पर अपने परिवार, इलाके या मंदिरों के नाम गुदवा सकेंगे। ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर निर्माण में देश की प्राचीन और परंपरागततकनीकें काम में ली जाएगी। ताकि भूकंप, तूफान और दूसरी आपदाओं से कोई नुकसान नहीं हो। कंस्ट्रक्शन में लगने वाले पत्थरों को जोडऩे के लिए तांबे की पट्टीयों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 18 इंच लंबी, 3 मिलीमीटर गहरी और 30 मिलीमीटर चौड़ाई की 10 हजार पट्टीयों की जरूरत पड़ेगी। ट्रस्ट के मुताबिक भक्तों से तांबे की पट्टीयां दान करने की अपील की गई है। दान देने वाले इन पट्टीयों अपने परिवार, इलाके या मंदिरों का नाम गुदवा सकते हैं। इस तरह तांबे की पट्टीयां न सिर्फ देश की एकता का उदाहरण बनेंगी, बल्कि मन्दिर निर्माण में पूरे देश के योगदान का सबूत भी देंगी।

Publishers Advertisement