विहिप एवं बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस

0
356

हिंन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा प्रति बर्ष पूरे भारत बर्ष में 14 अगस्त से 23 अगस्त तक अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया जाता है उसी तारतम्य में शुक्रवार को विश्वहिंन्दू परिषद एवं बजरंग दल बैरसिया द्वारा स्थानीय आर्य समाज मंदिर बैरसिया में अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में सर्व प्रथम अखंड भारत के चित्र के समक्ष सभी उपस्तिथ लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित कर अखंड भारत के प्रति अपनी आस्था प्रकट की इसके बाद भारत माता की आरती उतारी और कार्यक्रम में आने बाले सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया
विश्वहिंन्दू परिषद के विभाग मंत्री राजेश साहू ने कहा कि विश्वहिंन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा अखंड भारत का कार्यक्रम पूरे भारत बर्ष में आयोजित कर प्राचीन भारत के अखंड स्वरूप को दर्शा कर उसके सम्मान को विश्व मे पुनर स्थापित करना चाहते है
विश्वहिंन्दू परिषद के भोपाल विभाग सहमंत्री संतोष वैरागी ने अखंड भारत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज से पांच हजार साल पूर्व हिन्दू राजाओं का सम्पूर्ण आर्या व्रत जम्बू दीप पर शासन होता था जो पश्चिम अफगानिस्तान पाकिस्तान पाक अधिकृत कश्मीर से लेकर पूर्व में नेपाल भूटान मयम्मार तक तथा उत्तर में अक्साई चीन तिब्बत से लेकर दक्षिण में श्रीलंका तक फैला हुआ था कालांतर में अपनी गलतियों और आपसी फूट के कारण यह हिमालय से हिन्द महासागर तक छोटा सा जमीन का टुकड़ा रह गया
विश्वहिंन्दू परिषद के जिला मंत्री उदय सिंह दाँगी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर जिला संयोजक लक्ष्मण सिंह कुशवाह रूपेश साहू जितेंद्र मीणा गजराज सिंह गुर्जर अशोक दाँगी कृपाल सिंह राजपूत रामपाल सिंह रामबाबू पटेल प्रखंड मंत्री अर्जुन सिंह मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल साहू सहित विश्वहिंन्दू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे

Publishers Advertisement