पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 51 हजार से कम करने की तैयारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महंगाई के इस दौर में कन्या विवाह की राशि काफी कम थी, इसलिए हमने बेटियों के हित में निर्णय लेते हुए इस राशि को बढ़ाया था। मुख्यमंत्री को कोरोना के इस संकट काल को देखते हुए इस राशि को और बढ़ाना चाहिए, लेकिन मंत्री इस राशि को कम करने की बात कह रहे हैं। आप ख़ुद को मामा कहलवाते हो और आपकी सरकार भांजियों का ही अहित करने में लग गई है। प्रदेश की बेटियों के हित में लिए गए हमारी सरकार के निर्णय को हम किसी भी सूरत में बदलने नहीं देंगे। यदि सरकार ने इस निर्णय को बदला, तो कांग्रेस इसके विरोध में प्रदेश भर में सड़कों पर उतरेगी, हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही हमारी सरकार द्वारा प्रारंभ कई जनहितैषी महत्वपूर्ण योजनाएं और कई जनहित के अभियानो को बंद कर दिया गया।
http://https://waynews.in/counter/counter.php