कच्चे तेल का आयात 10 साल के निचले स्तर पर पहुंचा

0
379
way news
way news

इस साल जुलाई में भारत का क्रूड आयल के आयात का आंकड़ा पिछले 10 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के महीने में कच्चे तेल के आयात में पिछले साल के मुकाबले 36.4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। ये स्तर मार्च 2010 के बाद का सबसे निचला स्तर है। बता दें कि भारत रिफाइंड फ्यूल का आयात और निर्यात दोनों ही करता है कच्चे तेल के आयात में गिरावट : पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के पीपीएसी द्वारा जारी डाटा के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए नए प्रतिबंधों से क्रूड आयल की मांग में गिरावट आई है। पिछले महीने क्रूड आयल का आयात एक साल पहले के मुकाबले 36.4 फीसदी घटकर 12.34 मिलियन टन रही। बता दें कि कच्चे तेल के आयात में गिरावट का यह लगातार चौथा महीना है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल आयात करने वाला देश है।http://https://waynews.in/counter/counter.php

Publishers Advertisement