भोपाल मे 1 लाख 84 हजार से अधिक कोरोना सेम्पल, 9500 निकले पॉजिटिव अब तक सर्वाधिक जहांगीराबाद सबसे कम बैरसिया मे मिले

0
392
WAY NEWS
WAY NEWS

कोरोना आपदा के सामने आने के बाद से राजधानी मे ́ लगातार सेम्पलिंग की कार्रवाई की जा रही है। पहले इसका ग्राफ काफी कम था, लेकिन जुलाई-अगस्त माह से सेम्पलिंग के तदाद तेजी से बढ गये है ́।इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले मे ́ अबतक 1 लाख 84 हजार 647 सैम्पल लिए जा चुके है ́। जिसमे ́से 9714 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। पॉजिटिव प्रकरणो ́ का रेशो देखें तो करीब 5.27 प्रतिशत रहा। इलाको की बात करे ́ तो अकेले जहांगीराबाद मे ́ अब तक 10 हजार 823से ́पल लिए जा चुके है ́, जो किसी हॉटस्पॉट मे ́लिए गए सबसे अधिक है ́। इनमे ́ आठ सौ से अधिक मरीज अभी तक सामने आ चुके है ́।सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के मामले मे ́ शहर वृत्त सबसे आगे रहा। यहां पर 2443 मरीज सामने आए है ́। सबसे कम एसडीएम बैरसिया क्षेत्र मे 90 कोरोना पॉजिटिव ही मिले

Publishers Advertisement