सलमान खान और उसके दोस्तों के पास से मिला पुलिस हथियारों का जखीरा

0
584
way news
way news

पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा व अति पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया के मार्ग दर्शन में अवैध हथियारों तस्‍करी पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में एसडीओपी सुश्री जोइस दास के नेतृत्व में थाना सारंगपुर में थाना प्रभारी हाकम सिंह और उनकी टीम ने अलग-अलग स्‍थानों से तलवार बेचने जा रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

24 अगस्‍त को मुखबिर की सूचना के आधार पर अकोदिया रोड हाजीपुर जोड़ से आ रहे आरोपी सलमान पिता मो. रफीक उम्र 20 साल और हकीम पिता खालिद उम्र 19 साल दोनो निवासी वजीर हुसेन मोहल्ला सारंगपुर को पकड़ा। उनके कब्‍जे से पुलिस ने अवैध रूप से बेचने के लिए ले जा रही चार तलवार, 70 तलवार के हत्‍थे और बिना नंबर की एक्टिवा को विधिवत जप्त किया। दोनों आरोपियो के विरूध्द थाना सारंगपुर में आर्म्‍स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इसी प्रकार 24 अगस्‍त को ही मुखबिर की सूचना पर सैदाबाग जोड़ एबी रोड के पास आरोपी जहीर पिता आजाद खान व अब्दुल करीम पिता रईस खान दोनो निवासी वजीर हुसैन मोहल्‍ला सारंगपुर को बिना नंबर की मोटरसायकल से अवैध रूप से बेचने हेतु ले जा रहे तीन तलवार व 79 तलवार के हत्‍थे के साथ पकड़ा। दोनो आरोपियो के विरूध्द थाना सारंगपुर में आर्म्‍स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Publishers Advertisement