1 सेहत संतुलित आहार व अच्छी जीवनशैली पर- सेहत जिस पर हम कभी इतना ध्यान नहीं देते थे। बाहर का ज्यादा खाना घर का खाना कम खाना चाइनीज फूड खाना आदि कोरोना ने सिखाया कि सेहत संतुलित आहर व अच्छी जीवन शैली हमारे लिए कितनी आवष्यक है।
2 पारिवारिक रिष्तों पर-पारिवारिक रिशते जिनके लिए हमारे पास समय ही नहीं होता था उनके लिए समय निकालना कितना जरूरी है। उनके साथ समय बिताने से कैसा लगता है।
3 आर्थिक रुप से जीवन को सुरक्षित करना- हमें आर्थिक रूप से जीवन को सुरक्षित करना कितना आवशयक है। यह भी सिखाया। हमें अपना जीवन आर्थिक रूप से इतना सुरक्षित तो रखना चाहिए कि एसी कोइ भी समस्या आए तो हमें ज्यादा परेषान ना होना पडे।
4 खुद की रचनात्मकता को निखारना- हमारे जरुरी कामों के चलते हमने कभी भी अपने आप को परखने की कोशिश ही नही की थी हमने अपने हुनर को पहचानना ही नहीं चाहा कोरोना के चलते हमें खुद को निखारने का एक बहुत ही अच्छा मौका मिला है हमने अपने हुनर को पहचाना है।
5 स्वच्छता पर- कोरोना के चलते हमने अपनी साफ-सफाई पर भी ध्यान देना शुरु कर दिया है जैसे बार-बार हाथो को साबुन से अच्छे से धोना कहीं भी बाहर से आकर नहाना घर की अच्छे से साफ-सफाई करना सभी चीजों को सेनिटाइज करना बाहर से आने वाले सभी सामान को कुछ घंटों तक रखे रहने देना आदि.।
कोविड -19 ने सिखाया जीवन में किन चीजों में निवेश करना जरुरी : सौम्या शास्त्री
Publishers Advertisement