छह साल में कमीशन देने के साथ रकम दोगुनी करने का झांसा देकर आरोपी ने एलआईजी एजेंट व उनके रिश्तेदारों से करीब 14 लाख रुपए ठग लिए। यह मामला हनुमानगंज थाना इलाके का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गुलाब सिंह पिता रतनसिंह मेवाड़ा (32) ग्राम लखापुर, थाना खजूरी सड़क में रहता है। वह किसानी करता है। साथ में एलआईजी एजेंट भी है। गुलाबसिंह ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वर्ष 2010 में उसका परिचय नादरा बस स्टेंड स्थित चेतन्य मार्केट में खुली जीजी कंपनी के संचालक बलविंदर सिंह से हुई थी। बलविंदर ने गुलाब को बताया कि उनकी कंपनी आवासीय कॉलोनियों का निर्माण करने जा रही है। उनकी फर्म में फिक्स डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट (एफडी-आरडी) में निवेश कराने पर उसे मोटी राशि कमीशन के रूप में मिलेगी। साथ ही झांसा दिया कि कंपनी 6 साल की एफडी कराने पर दो गुना पैसा लौटाती है। बलविंदर के अलावा कंपनी के कर्ताधर्ता हरजीत सिंह सिद्धू और दलबाग सिंह भी एलआईसी के ग्राहकों से भी कंपनी में निवेश कराने के लिए कमीशन देने का लालच देते थे। उन लोगों के झांसे में आकर गुलाबसिंह ने स्वयं और अपने, रिश्तेदारों, परिचितों के करीब 14 लाख रूपए जीजी कंपनी में एफडी-आरडी में निवेश कर दिए। यह राशि वर्ष 2010 से 2012 के बीच फर्म में जमा कराई गई। इसके बाद कंपनी के लोग दफ्तर में ताला लगाकर चंपत हो गए। जांच में पता चला है कि कंपनी पंजाब में रजिस्टर्ड है। पुलिस ने कंपनी के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
भोपाल में चिटफंड कंपनी ने लोगों से की ठगी 6 साल में रकम दोगुनी करने का झांसा पुलिस जांच में जुटी
Publishers Advertisement