21 के बाद खुलेंगे स्कूल 9वीं से 12 वीं तक स्कूल में ………………….

0
416
way news
way news

स्कूल शिक्षा विभाग नवमीं से बारहवीं तक तीस फीसदी सिलेबस कम करके स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। स्कूल 21 सितंबर के बाद खोले जाएंगे। विभाग ने इसके लिए रणनीति बनाना शुरू कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की पढ़ाई पर रोक लगाने के बाद अब स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। लेकिन अभी तक विभाग द्वारा सिलेबस तय नहीं किया गया है। जबकि सीबीएसई ने जुलाई में तीस फीसदी सिलेबस कटौती करने के आदेश जारी कर दिए थे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सीबीएसई के अनुसार ही प्रदेश में तीस फीसदी सिलेबस कम किया जाएगा। जिसकी पर चर्चा चल रही है। जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। वहीं, स्कूल खोलने को लेकर भी केंद्र की गाइड लाइन के बाद विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विभाग 21 सितंबर के बाद स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। उच्च शिक्षा विभाग ने कालेजों को खोलने का अभी तक निर्णय नहीं लिया है। जबकि विभाग 21 सितंबर के बाद स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। सवाल यह है कि स्कूली विद्यार्थियों को विभाग कोरोना से कैसे बचाएगा, इस संबंध में अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे है। उधर पालक भी बच्चों को स्कूल भेजने के प्रशासन के निर्णय को लेकर अभी से चितिंत नजर आ रहे हैं।

Publishers Advertisement