मुकेश अंबानी बने दुनिया के 5वें सबसे अमीर, बफे, एलन मस्क को छोड़ा पीछे

0
374
way news
way news

गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों में आई तेजी के कारण मुकेश अंबानी फोब्र्स के रियल टाइम बिलियेनियर इंडेक्स में 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वॉरेन बफे और एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल बिजनेस में हिस्सेदारी खरीदने की खबर आने के बाद आरआईएल के शेयरों में तेजी आई और ये रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गए। फोब्र्स रियल टाइम बिलियेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 88.6 अरब डॉलर हो चुकी है। इस इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी गुरुवार को दुनिया के टॉप विनर रहे। उनकी नेटवर्थ में 8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ।

Publishers Advertisement