
सितंबर में उथल-पुथल के दौर से गुजर चुकी देश की बड़ी पार्टी कांग्रेस में एक बार फिर बड़े फेरबदल होने की संभावना है। उ मीद की जा रही है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी बिहार चुनाव के बाद जल्द ही संगठनात्मक बदलाव कर सकती हैं। सोनिया ने इसके लिए पांच सदस्यीय टीम भी गठित की है, जो उनकी रोज के काम और पार्टी की सेंट्रल इलेक्सनशन अथॉरिटी को फिर से गठित करने में मदद करेगी। बता दें कि सितंबर में पार्टी अध्यक्ष ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में बड़े स्तर पर फेरबदल किए थे, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खडग़े को महासचिव पद से हटाया गया था। दो राज्यों में प्रभारियों के पद खाली अब एक अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में पार्टी के एक पदाधिकारी के हवाले से बताया कि फिलहाल दो राज्यों में प्रभारियों के पद खाली हैं। ये दो राज्य हैं-दिल्ली और गोवा। इन राज्यों में प्रभारियों की नियुक्ती की जा सकती है। अभी शक्ती सिंह गोहिल के पास दो राज्यों, बिहार और दिल्ली का जिम्मा है। उसी तरह दिनेश गुंडू राव के पास तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा का प्रभार है। दिनेश से गोवा, जबकि शक्ती से दिल्ली का प्रभर छीना जा सकता है। बदलाव में ये करेंगे सोनिया की मदद संगठन के काम में सोनिया गांधी के मददगारों की सूची में एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला का नाम शामिल है। इसके अलावा पांच सदस्यीय एक अन्य टीम में राजेश मिश्रा, कृष्ण बायर गौड़ा, एस. जोथीमणी और अरविंदर सिंह लवली के नाम शामिल हैं। इस कमेटी को मधुसूदन मिस्त्री लीड करेंगे।
