होशंगाबाद जिले में भू-माफिया, राशन माफिया,चिटफंड कंपनियो एवं अन्य चिन्हित अपराधो के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कलेटर धनंजय सि ́ह द्वारा वित्ततीय लेन-देन में गडबड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के इटारसी में संचालित 6 चिटफंड कंपनी के संचालकों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण (एफआईआर) थाना इटारसी में दर्ज कराया गया है। न्यायालय कलेटर द्वारा मध्यप्रदेश में निक्षेपकों के हितो का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत 6 चिटफंड कंपनी के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। न्यायालय कलेटर द्वारा जिन चिटफंड कंपनी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है उनमे ́ परिवार डेयरी एंड एलाइड लिमिटेड ग्वालियर, जेएसव्ही डेव्हलपर्स इंडिया लिमिटेड मुरैना, यूएसके इंडिया लिमिटेड धार,मालवांचल इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली, जय विनायकबिल्ड कार्प लिमिटेड सहित कई कंपनियां शामिल है ́
लेन-देन में गडबड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही वसूले जाएंगे 52 करोड ̧ 91 लाख 30 हजार 560 रुपए
Publishers Advertisement