S.B.I. ने शुरू की एटीएम से कैश निकालने की नई सर्विस

0
488
waynews
waynews

देशभर में बढ़ रहे  एटीएम फ्रॉड को देखते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने के नियम में बदलाव किया है। अब से ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत होगी यानी आप बिना ओटीपी के पैसे विड्रॉल नहीं कर पाएंगे। बैंक की इस सुविधा के तहत ग्राहक रात के 8 बजे सेलेकर सुबह के 8 बजे तक बिना ओटीपी के पैसा नहीं निकाल पाएंगे। इसके अलावा दिन में आप पहले की तरह ही पैसा निकाल सकेंगे। बता दें बैंक ने अपने ग्राहकों के लिएये सुविधा 1 जनवरी 2020 से शुरू की थी।कब होगी ओटीपी की जरूरत : अगर आप दस हजार रुपए या फिर उससे ज्यादा कैश निकालते हैं तो आपको ओटीपी की जरूरत होगी। बिना ओटीपी के आप 10 हजार या इससे ज्यादा पैसा नहीं निकाल पाएंगे। एसबीआई एटीएम पर ही मिलेगी यह सुविधा : बैंक ने ग्राहकों को बताया कि ये सुविधा सिर्फ एसबीआई के एटीएम पर ही मिलेगी। वहीं, अगर आप स्क्चढ्ढ ग्राहक हैं, लेकिन किसी और बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो आपको इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। [1]योंकि इस फीचर को नेशनल फाइनेंशियल स्विच यानी एनएफएस में डेवलपम नहीं किया गया है। एनएफएस देश का सबसे बड़ा इंटरटॉपरेबल एटीएम नेटवर्क है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके ग्राहकों को इस बारे में बताया था। बैंक के मुताबिक, ओटीपी आधारित कैश विड्रॉल सिस्टम को 1 जनवरी 2020 से लागू कर दिया गया है।

Publishers Advertisement