भोपाल के पास बैरसिया के जंगलों में से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद

0
707
way news
way news

मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया व प्राप्त निर्देशों के आधार पर बताये गये स्थान रमगढा से खतवास के मध्य जंगल में पहुंचे जहां क्राइम ब्रांच स्टाफ के द्वारा उक्त वाहन का इंतजार किया। कुछ समय पश्चात एक डिजायर गाडी बिना नंबर की आते आते हुए दिखी। जिसे रूकने का इशारा करने पर कार में से दो व्यक्ति उतरकर जंगल की ओर भाग गये।

इसपर वाहन की घेराबंद्धी कर उसमें से निकलकर भागने वाले शेष 02 अन्य व्यक्तियों को पकड लिया गया। जिनका नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. करण सिंह व 2. लकपत सिंह निवासी बागापुरा थाना बैरसिया भोपाल का होना बताया तथा भागने वाले दोनो व्यक्तियों का नाम कृमशः अरविन्द गुर्जर तथा जगमोहन गुर्जर होना बताया। वाहन संदिग्ध प्रतीत होने से वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें 20 पेटी देशी मंदिरा सफेद की व 05 पेटी लाल की मदिरा रखी हुई थी। देशी मदिरा के संबंध कोई वैध लायसेन्स नही होना बताया गया। उक्त शराब अरविन्द गुर्जर तथा जगमोहन गुर्जर द्वारा अन्यत्र कही से अन्य वाहन से लाकर सूनसान क्षेत्र जंगल में कार में ट्रान्सफर (लोडकर) छुपाकर डिक्की में रखा गया। गांडिया बदलकर एवं उसका माल दूसरे वाहन में ट्रान्सफर कर धरपकड से बचने का प्रयास करने हेतु किया जाता है।

आरोपी करण एवं लकपत तथा अरविन्द गुर्जर का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट में दण्डनीय पाये जाने से आरोपियों के कब्जे से देशी मदिरा सफेद व लाल के क्वाटर कीमति 1,20,000/- रूपये व चार पहिया डिजायर वाहन कीमती 10,00,000/- रूपये के जप्त कर आरोपियो को अभिरक्षा में लिया गया है। आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह समय-समय पर सूनसान क्षेत्रो के मार्गो का चयन कर अवैध रूप से शराब तस्करी का कार्य करते है। तस्करी के प्रयोजन से कार खरीदी गई है।

Publishers Advertisement