नगर में ठंड बढ़ने से नगर पालिका ने जगह-जगह जलवाए अलाव।

0
554
way news
way news

बैरसिया।। इन दिनों नगर में ठंड जोरो पर है इससे बचने के लिए लोग विभन्न प्रकार के जतन कर रहे है पिछले चार पांच दिनों से सर्दी के प्रकोप से सुबह व रात का पारा काफी नीचे आ गया है वही दिन का तापमान 15 डिग्री तक पंहुच गया है इन सर्द हवाओं व कप कपा देने बाली ठंड से बचाव के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी निरुपमा शाह ने नगर में 10 स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था की है
मुख्य नगर पालिका अधिकारी निरुपमा शाह ने कहा कि ठंड का प्रकोप बढ़ने से नगर में लोग प्लास्टिक बेकार पड़े रबर के टायर और कचरा जला रहे थे जो बदवू के साथ पर्यावरण पर विपरीत असर डालते है
उन्होंने कहा कि नगर में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है ठंड के कारण लोगो का घर से निकलना दूभर हो गया है इसके बाद भी दिन भर ठिठुरन रहती है इस बजह से नगर पालिका परिषद बैरसिया द्वारा नगर के विभन्न स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी निरुपमा शाह ने नगर की जनता से अपील की है कि ठंड से बचने के लिए प्लास्टिक रबर टायर एवं कचरा न जलाए अलाब जलाने के लिए लकड़ी का प्रयोग करे।

Publishers Advertisement