कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुखी डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने हेतु गूगल मीट पर वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन।

0
263
way news
way news

बैरसिया।। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश रोड मैप 2023 के अंतर्गत प्रदेश में 100 महाविद्यालयों में चयनित स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बैरसिया में कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुखी डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने के प्रस्तावों का अनुमोदन करने हेतु गूगल मीट पर वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस संगोष्ठी की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री के द्वारा की गई विधायक खत्री एवं पूर्व छात्र आशीष सारडा, अमित सोनी, स्थानीय समाजसेवी दीपक दुबे,त्रभुवन सिंह राठौर ने प्रध्यापकों के साथ विचार विमर्श किया इस संगोष्ठी में लगभग 90 छात्र और छात्राएं सम्मिलित हुए जिसमें पूर्व छात्रा कुं. प्रियंका मिश्रा अध्ययनरत छात्र रवि कुशवाहा एवं अन्य वर्तमान पूर्व विद्यार्थियों अभिभावकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए इस संगोष्ठी में डॉ आर एस पाल प्रभारी प्राचार्य एवं डॉ राजू तिलन्थे के द्वारा आमंत्रित गणमान्य को विषय पर विस्तृत रूप से शासन की योजना से अवगत कराया संगोष्ठी के समापन पर आभार प्रदर्शन डॉ एस आर अहिरवार के द्वारा किया गया।

Publishers Advertisement