टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान का किया शुभारंभ।

0
266
way news
way news

बेरसिया।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागृह में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान का अनावरण दीप प्रज्वलित कर समाजसेवी दीपक दुबे एवं नरेंद्र शर्मा वीरेंद्र जैन द्वारा किया गया अभियान के अंतर्गत ग्राम ग्राम से टीवी के मरीजों का पता लगाने हेतु कार्यकर्ता को निर्देश जारी किए टीवी के लक्षणों के बारे में बताया एवं सीएचसी स्तर पर संचालित टीवी की यूनिट माध्यम से टीवी का नि:शुल्क उपचार प्राप्त करने की अपील की गई ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीवी बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए देश जीतेगा टीवी हारेगा अभियान चलाया जा रहा है 1जनवरी से शुरू किया गया अभियान 31 जनवरी तक चलेगा ऐसे रोगी जो टीवी रोग से ग्रस्त हो चुके एवं समाज में टीवी रोग को जड़ से मुक्त करना चाहते हैं उनको टीवी चैंपियन का सम्मान किया जाएगा इस अभियान के तहत 3 लाख 15 हजार की जनसंख्या पर एक्टिव केस कोडिंग कर घर घर जाकर टीवी से ग्रस्त मरीजों की जांच की जा रही है इस अवसर पर शिविर में बीएमओ डाक्टर किरण बाड़ीवा डाक्टर विभा जैन अर्जुन ठाकुर बीपीएम नम्रता कुड़े प्रवीण मालवीय बीसीएम गोविंद यादव एसटीएस अरविंद कुटिया एसटीएस स्वप्निल जैन सावित्री यादव भाग सिंह डॉक्टर शालिनी अमित रघुवंशी अशोक सिरोलिया वसुदेव शर्मा बीपी शर्मा नवीन यादव डीआर राजपूत मौजूद रहे।

Publishers Advertisement