
नाम बदलकर हिंदू युवती से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म मुस्लिम बनने के लिए बनाता था दबाव भाई ने बताया कि आदिल से पूजा करीब 8 साल पहले मिली थी। तब उसने अपना धर्म हिंदू बताया था और दोनों में अच्छी दोस्ती थी। राहुल ने पुलिस से बताया है कि आदिल उसकी बहन पूजा पर लगातार मुस्लिम बनने के लिए दबाव बनाता था और मारपीट करता था। राहुल ने बताया कि उसकी वहन ने जब धर्म बदलने से इंकार कर दिया तो आदिल ने दूसरी लड़की से सगाई कर ली। इससे आहत होकर पूजा ने आत्महत्या कर ली। नाम बदलकर एक अनुसूचित जाति की हिंदू युवती से दोस्ती करने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।युवक द्वारा दी गई शारीरिक और मानसिक प्रताड ̧ना से तंग आकर युवती ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।मृतका ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमे ́ उसने अपनी मौत के लिए आदिल नाम के युवक को जिम्मेदार ठहराया है। मृतका के परिजनों ने लवजिहाद का आरोप लगाया है। परिजनों के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर टीटी नगर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आदिल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, दुष्कर्म, धमकी समेत एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीटी नगर सीएसपी उमेश तिवारी ने बताया कि 26 वर्षीय युवती टीटी नगर थाना इलाके मे ́ रहती थी और निजी नौकरी करती थी। शुक्रवार रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि युवती ने अपने घर मेँ फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस को मृतका के पास से एक सुसाइड नोट मिला है।पुलिस ने सुसाइड नोट जप्त कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया
