बैरसिया में आए दिन हो रही है चोरियां चोरों के आगे पुलिस बेबस

0
359
way news
way news

भौपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया में चोरों का कहर लगातार जारी है जिसके चलते पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। कल रात को चोरों ने पुलिस लाइन से एक एएसआई की बाइक चोरी कर ली तो वही थाने से महज 50 मीटर पीछे स्थित कॉलोनी के एक घर का ताला तोड़ लिया। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों के जागने के बाद चोर भाग गए चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं जिनकी संख्या लगभग एक दर्जन है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संदिग्ध लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है और उसका कहना है कि जल्द ही इन सभी चोरियों का खुलासा कर दिया जाएगा।

एक दर्जन चोरों ने किया घर में चोरी करने का प्रयास

थाने से 50 मीटर पीछे स्थित कॉलोनी में बने गिरजेन्द्र सक्सेना के मकान में चोरों ने कल रात 2.47 पर घर के बाहरी गेट का ताला तोड़ा इस दौरान उनके पड़ोसी जाग गए और शोर होने पर चोर भाग गए। पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी में चोर कैद हो गई जिनकी संख्या एक दर्जन के करीब दिखाई दे रही है। आप सीसीटीवी में देख सकते हैं कि किस तरह चोरों ने पहले रेकी करी और उसके बाद में उन्होंने घर के गेट का ताला तोड़ दिया। हालांकि इस दौरान किसी पड़ोसी के जागने के बाद उनके शोर करने पर चोर भाग गए।

बैरसिया में आए दिन हो रही है चोरियां

यह पहला मामला नहीं है जब बैरसिया में चोरों ने किसी वारदात को अंजाम दिया हो अभी परसों ही थाने से 500 मीटर दूर स्थित ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी कर ली थी। वही कल रात को बैरसिया थाना में पदस्थ एक एएसआई की पुलिस लाइन से बाइक भी चोरी हो गई है। इसके अलावा बैरसिया में आए दिन बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं एक हफ्ते पहले पुलिस लाइन के पीछे स्थित कलीम भाई वसीम भाई के खेत से अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेल से मोटर निकाल कर चोरी कर ली थी वही 2 साल पहले भी इन्हीं के कुए से एक पानी की मोटर चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी जिसके चलते उन्होंने इस बार चोरी होने पर पुलिस में शिकायत नहीं की वही कल रात को ही बीजेपी नेता और ठेकेदार अमित तिवारी गोलू की नीलकंठ कालोनी से बाइक चोरी हो गयी

Publishers Advertisement